अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने मंगलवार को अपनी पहली तेलुगू फिल्म ‘भारत आने नेनु’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में महेश बाबू मुख्य किरदार में हैं।
फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “कियारा ने सेट पर शूटिग शुरू कर दी है। निर्माताओं को (क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह) धौनी की बायोपिक में उनका काम पसंद आया और उन्हें इस फिल्म में ले लिया गया। वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं।”
कोरतला शिवा के निर्देशन में बन रही फिल्म में कियारा अभिनेता की प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी।
फिल्म में महेश बाबू मुख्यमंत्री के किरदार में हैं।
तेलुगू ब्लॉकबस्टर ‘श्रीमंतुडु’ (2015) के बाद इस फिल्म में महेश और शिवा एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं।