किसने की आईपीएल इतिहास की सबसे धीमी गेंद? स्पीड गन भी खा गई गच्चा

मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज सत्यनारायण राजू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले ओवर में इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे धीमी गेंद में से एक फेंकी। धीमी गति वाली बाउंसर को जोस बटलर तक पहुंचने में काफी समय लगा, जिन्होंने इसे बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। गेंद इतनी धीमी थी कि स्पीड गन इसकी स्पीड नहीं नाप सका।

मुंबई इंडियंस के नए खिलाड़ी सत्यनारायण राजू ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे धीमी गेंदों में से एक फेंकी। आंध्र प्रदेश के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने गुजरात के जोस बटलर को उस समय हैरान कर दिया, जब उन्होंने पारी के 13वें ओवर में बैक-ऑफ-द-हैंड वैरिएशन की गेंद फेंकी।

स्पीड गन पर नहीं दर्ज हुई स्पीड

गेंद इतनी धीमी थी कि बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर के पास इतना समय था कि वह गेंद को किसी भी दिशा में खेल सकें। बटलर ने बैक-ऑफ-द-हैंड डिलीवरी की शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलते हुए चौका बटोरा। बता दें कि स्पीड गन ने इस गेंद को छोड़कर ओवर की सभी गेंद की स्पीड बताई, लेकिन इस गेंद की स्पीड वो दर्ज नहीं कर सका। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया।

चेन्नई के खिलाफ किया आईपीएल डेब्यू

बता दें कि सत्यनारायण राजू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में सिर्फ एक ओवर फेंका, जो रविवार 23 मार्च को उनका आईपीएल डेब्यू था। एकमात्र ओवर में 13 रन देने के बावजूद, आंध्र के इस तेज गेंदबाज ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी। गुजरात के खिलाफ राजू ने तीन ओवर किए। इसमें उन्होंने पहले ओवर में 13 रन दिए। उन्हें डेथ ओवरों में वापस बुलाया गया, जहां उन्होंने 19 रन दिए।

राशिद खान के रूप में मिली पहली विकेट

उन्हें पारी का आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्होंने मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान ने उनकी गेंद पर छ्क्का मारा, लेकिन अगली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने सिर्फ 10 रन दिए और 3 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट लिया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com