मुजफ्फरनगर- देश के किसान एक बार फिर से सड़कों पर आकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे है. मुजफ्फरनगर ने किसानों ने SSP कार्यालय को घेर लिया और धरना दे रहे. SSP कार्यालय पर भाकियू का धरना चल रहा है. बता दें कि सुबह से ही मुजफ्फरनगर की ओर किसान कूच करने लगे थे.
SSP कार्यालय पर किसानों का हुड़दंग दिखाई दिया. ट्रैक्टर स्टंट बाजी, लाठी डंडो से हुड़दंग मचाते हुए किसान दिखे. सैकड़ो की संख्या में किसान धरने में मौजूद है.एसएसपी ऑफिस पर पुलिस फोर्स तैनात है.
बता दें कि ट्रैक्टर पर सवार होकर कई रास्तों से किसान शहर में पहुंच रहे हैं. कहा जा रहा है कि यहां की पुलिस ने पहले से ही डिवाइडर वॉल से बेरिकेडिंग की हुई थी लेकिन कार्यकर्ताओं ने मिलकर इसे गिरा दिया और एसएसपी दफ्तर में प्रवेश किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस के गेट पर भाकियू का झंडा भी लगा दिया और धरना देकर बैठ गए हैं.
फिलहाल के लिए किसानों के भीड़ की संभावना को देखते हुए एतियात के तौर पर रुट डायवर्जन किया गया है.