पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि जब तक कृषि विकास दर 12 फीसदी नहीं हो जाती, 2020 तक किसानों की आमदनी दोगुनी होना संभव नहीं है। इस घोषणा को उन्होंने सरकार का खोखला आश्वासन बताया।
सीलिंग के खिलाफ दिल्ली में 48 घंटे का बंद, 7 लाख दुकानें रहेंगी बंद…
यहां विपक्षी दलों की एक बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मनमोहन सिंह के हवाले से यह बात कही। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि राजकोषीय घाटा बढ़ रहा है, ऐसे में देखना होगा कि सरकार अपने वादे कैसे पूरे करती है।
उन्होंने कहा कि मैं यह तो नहीं कह सकता कि यह बजट चुनाव से प्रेरित होकर बनाया गया है, लेकिन मेरी चिंता यह है कि राजकोषीय गणित दोषपूर्ण है।