किसानों के खाते में आएंगे 7000 रुपये, इस तारीख से पहले करें रजिस्ट्रेशन, जानिए तरीका

किसानों के लिएखुशखबरी है. सरकार किसानों के फायदे के लिए और आमदनी बढ़ानेके लिए लगातार कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. अब राज्य सरकार किसानों को 7000 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है. आइये जानते हैं इसके बारे में.

राज्य सरकार दे रही है किसानों को आर्थिक मदद 

हरियाणा सरकार अपने राज्य के किसानों को 7000 रुपये का आर्थिक सहायता दे रही है. किसानों को खेती के लिए जरूरत से ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है और देश में लगातार पानी का लेवल गिरता जा रहा है. इसलिए हरियाणा सरकार ने इस खास योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ जना है. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो तुरंत रजिस्ट्रेशन करा लें.

योजना के कई लाभ 

इस योजना के तहत किसानों को मक्का, अरहर, उड़द, कपास, बाजरा, तिल और बेसन मूंग (बैसाखी मूंग) जैसी फसलों की खेती के लिए 7000 प्रति एकड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी. भूजल स्तर को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई पर 80% अनुदान भी मिलेगा.

लाभार्थी के लिए नियम और शर्तें 

1- लाभार्थी को हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
2- 50 हार्टज पॉवर के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग करने वाले किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
3- किसानों को अपने पिछ्ले साल के धान उत्पादन के 50 प्रतिशत हिस्से में विविधता लानी होगी.
4- किसान के पास आधार नंबर से लिंक्ड बैंक खाता होना अनिवार्य है.

लॉगइन का तरीका 

इस योजना में अप्लाई करके लिए आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/farmer/farmerlogin पर जाएं. इसके बाद में अपना यूजरनेम पासवर्ड डालें. अब दिया गया कैप्चा डालकर लॉगइन करें.

ये नंबर्स कर लें सेव

टोल फ्री नंबर – 1800-180-2117
एड्रेस – Agriculture and Farmers Welfare Department Krishi Bhawan, Sector 21, Panchkula
ईमेल आईडी – agriharyana2009[at]gmail[dot]com, psfcagrihry[at]gmail[dot]com
टेली फोन नंबर – 0172-2571553, 2571544
फैक्स नंबर – 0172-2563242
किसान कॉल सेंटर – 18001801551

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com