किसानों को आने से रोकने के लिए टिकरी बॉर्डर पर सात लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसमें रेत से भरे कंटेनर, जर्सी बेरियर, कंटीली तार, लोहे के बैरिकेड, बड़े ट्रक व क्रेन लगाकर सीमेंट की दीवारें बनाई गईं हैं। बॉर्डर को पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है। मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने टिकरी बॉर्डर के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेकर दिशा-निर्देश दिए।