किसान यूनियन के ‘रेल रोको अभियान’ रहा बेअसर, लखनऊ में GRP व RPF अलर्ट

राजधानी लखनऊ में किसान यूनियन का रेल रोको कार्यक्रम फ्लॉप रहा। कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान यूनियन नेताओं के गुरुवार को रेल रोको अभियान का लखनऊ और आसपास के जिलों में कोई प्रभाव नही पड़ा। जीआरपी के साथ आरपीएफ को भी अलर्ट पर है। वहीं एसपी रेलवे सौमित्र यादव ने भी चारबाग़ स्टेशन और लखनऊ जंक्शन का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।
किसान नेताओ के रेल रोको कार्यक्रम को लेकर रेलवे ने एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम में आरपीएफ के अलावा रेलवे परिचालन के अधिकारियों को तैनात किया गया है। जो पूरे रेल मंडल में हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। एसपी रेलवे सौमित्र यादव ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं। पुलिस के भी कई अधिकारियों और थानों से संपर्क किया गया है। चारबाग़ स्टेशन, लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग, बादशाहनगर और गोमती नगर जैसे शहर के स्टेशनों पर किसी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक है।मोहनलालगंज, मलिहाबाद सहित सभी बाहरी छोटे स्टेशनों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। अब तक कहीं से भी ट्रेनों को रोके जाने की सूचना नही है। लखनऊ के आउटर पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
फालतू घूमते लोगों से हो रही है पूछताछ  यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसे लेकर भी जीआरपी खास ख्‍याल रख रही है। प्‍लेटफार्म पर सामान की चैकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं किसी तरह के फालतू घूम रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है। बिना प्‍लेटफार्म टिकट के स्‍टेशन पर इंट्री नहीं दी जा रही है। साथ ही यात्रियों की सुविधा का भी पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com