हर लड़की अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए हमेशा अपने कपड़ो पर खास ध्यान देती है, पर हम आपको बता दें की केवल आउटफिट्स ही नहीं बल्कि एक्सेसरीज़ भी आपके लुक को खूबसूरत बनाने में बहुत खास भूमिका अदा करती हैं. इयररिंग्स फैशन का एक बहुत अहम् हिस्सा होती है, आजकल फैशन वर्ल्ड में हूप ईयररिंग्स बहुत ट्रेंड में चल रहे हैं.
1- हूप इयररिंग्स को आप केवल इंडियन ही नहीं, बल्कि वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी कैरी कर सकती हैं. इन इयररिंग्स की सबसे खास बात ये होती है की ये हर तरह के फेस पर सूट करती हैं.
2- ये इयररिंग्स सेलेब्स को भी अपनी ओर काफी अट्रैक्ट कर रही हैं. इन इयररिंग्स को कैरी करके आप जींस ,सूट, किसी भी लुक को एक्सेसराइज़ कर सकती हैं. आजकल मार्किट में छोटे या ओवरसाइज़्ड, अलग-अलग कलर्स के हूप्स इन दिनों ट्रेंड में चल रहे हैं.
3- आप चाहे तो ओवरसाइज़्ड हूप्स इयररिंग्स कैरी करके खुद को डिफरेंट लुक दे सकती हैं.
4- अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो आपके लिए छोटे हूप ईयररिंग्स बेस्ट रहेंगे. इन इयररिंग्स को आप कुर्ते के साथ भी कैरी कर सकती है.