
नई दिल्ली। अनिल कपूर फिल्म ‘मुबारकां’ में अमृता सिंह के साथ काम करने से घबरा रहे थे। उन्हें यह डर सता रहा था कि कहीं अमृता, अर्जुन कपूर को उनसे जुड़े राज ना बता दें। अनिल और अमृता लगभग 20 साल बाद किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं।
लगभग 20 साल पहले अनिल और अमृता फिल्म ‘ठिकाना’ में लवर्स के रोल में नजर आए थे। इसके बाद अब ये दोनों ‘मुबारकां’ में साथ नजर आएंगे। हालांकि इस बार ये भाई-बहन के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। यह पहला मौका है जब अनिल अपने भतीजे अर्जुन के साथ किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। ‘मुबारकां’ को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है।
अनिल कपूर से जब अमृता के साथ काम करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझसे सच पूछें तो मैं बहुत डरा हुआ था। हमने पहले कई फिल्मों में साथ काम किया है। अमृता मेरे कई राज जानती हैं। वह बहुत इमानदार और मुंहफट हैं, इसलिए मुझे डर लग रहा था। इसलिए जब मुझे पता चला कि अमृता के साथ काम करना है, तो मैं सन्न रह गया। मुझे डर था कि अमृता मेरे भतीजे अर्जुन के सामने मेरी पूरी पोल खोल देगी।’
अर्जुन इस फिल्म में अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज के साथ नजर आएंगे। फिल्म अगले साथ 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features