ब्यूटी मंत्र
इलियाना डिक्रूज अपने चेहरे पर एक्सपेरिमेंट नहीं करतीं क्योंकि उनकी स्किन सेंसिटिव है। खूबसूरत दिखने के लिए वह चार बेसिक काम करती हैं-
-ज्यादा से ज्यादा पानी पीना,
-तनाव से दूर रहना,
-हेल्दी डाइट लेना
-एक्सरसाइज करना
स्किन एंड हेयर केयर
इलियाना रेगुलर तौर पर अपने बालों में तेल लगाकर मसाज करती हैं। बालों को धोने के लिए वह क्लियर शैंपू का इस्तेमाल करती हैं ताकि उनकी स्कैल्प स्वस्थ रहे। वह लिप बाम हमेशा अपने साथ रखती हैं और नियमित रूप से स्पा ट्रीटमेंट भी लेती रहती हैं।
वर्कआउट
इलियाना ज्यादातर पिलेट्स करती हैं। उनके घुटनों में समस्या है जिसकी वजह से वह दौड़ नहीं पातीं। हालांकि वह हर दिन कम से कम 40 मिनट तक टहलती जरूर हैं।