बड़ी खबर: नोटबंदी से मायावती को लगा बड़ा झटका, डूब गए 11 हजार करोड़
जयललिता की भतीजी दीपा ने इस फैसले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ कहा है। पार्टी के एक धड़े में शशिकला को लेकर चल रहे असंतोष को दीपा के बयान ने हवा दे दी है। कहा जा रहा है पार्टी का एक बड़ा धड़ा ये नहीं चाहता कि शशिकला को कमान सौंपी जाए।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक जयललिता के भाई जयकुमार की बेटी दीपा जयकुमार ने पार्टी के भविष्य को लेकर नई अटकलों को जन्म दे दिया है। दीपा ने कहा है कि इससे पार्टी में असंतोष फैलेगा। कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ेगी।
दीपा ने साफ शब्दों में खुद की राजनीति में दावेदारी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘लोकतंत्र में सबसे अच्छा ये होता है कि आप फैसला जनता के हाथ में छोड़ दें। पार्टी के नेताओं को लोगों की बात सुननी चाहिए और इसी आधार पर भविष्य का फैसला करना चाहिए।
बड़ी खबर: मोदी सरकार का बड़ा फैसला ‘माँ बेटे जायेंगे जेल’!
दीपा ने उन दावों को सिरे से नकार दिया जिसमें कहा गया था कि जयललिता ने खुद शशिकला या उनके रिश्तेदार को अपना राजनैतिक वारिस चुना। दीपा कहती हैं कि मेरी बुआ ने उन्हें उल्टा राजनीति से दूर रखा। उन्होंने बुआ के पीठ पीछे बहुत कुछ किया।