उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के वारसुन क्रालपोरा इलाके में एक 20 फीट गहरा कुआं मौत का कुआं साबित हुआ। कुएं की सफाई के दौरान गैस से दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई हैं।
जानकारी के अनुसार वीरवार शाम करीब चार बजे अलताफ अहमद शेख नामक एक व्यक्ति अपने बगीचे में स्थित कुएं में उतरकर उसकी सफाई कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक अचेत हो गया। वहां मौजूद तीन अन्य लोगों ने जब उसे अचेत होता देखा तो उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे, लेकिन नीचे पहुंचते ही वह तीनों भी अचेत हो गए। कुएं के पास ही खड़े एक अन्य व्यक्ति ने यह देख शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मदद के लिए दौड़े। इस बीच, पुलिस का बचाव दल भी वहां पहुंच गया।
स्थानीय लोगों व पुलिस के बचाव दल ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू किया और एक घंटे की मशक्कत के बाद कुएं में अचेत पड़े चारों लोगों को निकाल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, चारों की मौत कुएं में गैस बनने से दम घुटने से हुई है। मृतकों की पहचान अलताफ अहमद शेख, मुमताज अहमद खान, अलताफ अहमद खान व शौकत अहमद खान के रूप में हुई है। अलताफ और शौकत सगे भाई थे और पेशे से मजदूर थे। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।