पोनीटेल -: एक सिंपल पोनीटेल बनाएं फिर उन्हें सिंगल रबड़ से बांधे. इसके बाद पोनीटेल से बालों का एक लेयर निकल कर बाकि बालों के साथ ब्रेड बनाएं. ऐसे 3-4 ब्रेड बनाएं और आखिर में रबड़ बैंड से इसे पोनीटेल से बांध ले.अपने चेहरे को और खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं हरी मटर के ब्यूटी फायदे
बो बन -: बो बन स्टाइल दिखने में बिलकुल बो की तरह लगता है. जिसे कैरी करने का आपका बिलकुल ट्रैंडी लुक आएगा. बन हेयर स्टाइल बहुत ही कम्फर्ट हेयर स्टाइल होता है. इसके लिए आप एक पोनीटेल करके उसके सेंटर में बड़ा रबड़ बैंड डाल दें और उसके ऊपर से सारे बाल उल्टा कर दें. फिर इस पर सिम्पिल रबड़ लगा दें. फिर उसके साइड से बालों को जूड़ा पिन से सेट करके एक लेयर का बो बनाएं.
मैसी बन -: अगर आप अपने अंदर के फंकी साइड को बाहर लाना चाहती है तो इस बार मैसी बन को जरुरी कैरी करें. क्योकि इसे कैरी कर आप अपने दोस्तों के साथ आउटिंग पर भी जा सकती है.
लो बन -: इंडियनवेयर के ऊपर लो बन खूब जंचता है लो बन स्टाइल आप सेंटर या मिडिल पाटिंग जिस तरह से बनाना चाहती है वैसे बन सकती है.डोनट बन -: डोनट बन क्यूट और स्टाइलिश होते है जिसके लिए बन मेकर की जरुरत पड़ती है. जिसे आप इंडियन और वेस्टर्नवियर दोनों के साथ कैरी कर सहती है.