कुछ इस तरह से सुशील मोदी करेंगे अपने बेटे की शादी, ना डीजे होगा ना लजीज खाना

कुछ इस तरह से सुशील मोदी करेंगे अपने बेटे की शादी, ना डीजे होगा ना लजीज खाना

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी के बड़े बेटे उत्कर्ष की 3 दिसंबर को पटना के शाखा मैदान, राजेंद्र नगर में होनी है। सुशील मोदी ने राज्य सरकार के दहेज बहिष्कार का समर्थन करते हुए बेटे की शादी में दहेज लेने से इनकार कर दिया है। कुछ इस तरह से सुशील मोदी करेंगे अपने बेटे की शादी, ना डीजे होगा ना लजीज खाना
इतना ही नहीं शादी में जो कार्ड भेजे जा रहे हैं उसमें भी केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया की झलक देखने को मिल रही है। दरअसल जो मेहमानों को जो निमंत्रण कार्ड भेजे जा रहे हैं वो ई-मेल और व्हाट्सएप के जरिए ही भेजे जा रहे हैं। 

सुशील मोदी के बड़े बेटे उत्कर्ष बेंगलुरु में एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करते हैं। उत्कर्ष की शादी कोलकाता की यामिनी से तय हुई है। यामिनी पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। लड़की वालों पर शादी का दवाब कम पड़े इसके लिए यह शादी रात में नहीं बल्कि दिन के उजाले में होगी। 

इसके अलावा इस शादी में न तो बारात आएगी और न ही बैंड-बाजा बजेगा और न ही खाने में लजीज पकावान मिलेंगे। लोग बड़े ही शांत से आएंगे साथ ही मेहमानों को गिफ्ट लाने के लिए भी मना किया गया है। 

शादी को लेकर सुशील ने बताया कि उत्कर्ष की शादी दिन में बिना दहेज के साधारण तरीके से होगी। मेरी शादी भी बहुत की साधारण तरीके से हुई थी और मेरे बेटे की भी वैसे ही होगी। सूत्रों के मुताबिक इस शादी में लगभग बीजेपी के सभी बड़े नेता शिरकत करेंगे। 

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com