कुछ इस तरह Redmi 4 से अलग है शाओमी Redmi 5...

कुछ इस तरह Redmi 4 से अलग है शाओमी Redmi 5…

शाओमी ने चीन में अपने रेडमी 5 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत कीमत CNY 799 यानी करीब 7,800 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन का खास फीचर 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले है। फोन जल्द ही भारत में भी आएगा। रेडमी 4 के इस अगले वर्जन में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। यहां हम आपको बताने वाले हैं कि रेडमी 5 किस तरह रेडमी 4 से अलग है।  कुछ इस तरह Redmi 4 से अलग है शाओमी Redmi 5...

Vodafone का बड़ा ऑफर: पेश हैं 176 रुपये वाला ये शानदार प्लान….

डिस्प्ले
रेडमी 5 में जहां 5.7 इंच की एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है। वहीं, रेडमी 4 में 5- इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई थी जिसका रिजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल था। रेडमी 5 में बेजललैस (बिना किनारो वाली) डिस्प्ले दी गई है।  

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
रेडमी 5 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि रेडमी 4 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया था। रेडमी 4 के मुकाबले रेडमी 5 में बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस मिलेगी। सॉफ्टवेयर की बात करें तो रेडमी 5 एंड्रॉइड नूगा (7.0) पर काम करता है जबकि रेडमी 4 एंड्रॉइड मार्शमैलो (6.0) पर काम करता था। 

 कैमरा
रेडमी 5 में भी फ्रंट कैमरा तो रेडमी 4 जैसा ही है। हालांकि रेडमी 5 में जो 5 मेगापिक्सल का कैमरा है वह फ्लैश के साथ आता है। रेडमी 4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया था, जबकि रेडमी 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। 
 बैटरी
शाओमी रेडमी 5 में 3300mAh की बैटरी दी गई है, जबकि रेडमी 4 में 4100mAh की बैटरी दी गई थी। 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com