जम्मू : पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
इस सुरंग के खुलने से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी करीब 30 किमी कम हो जाएगी। सीमा पर अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और जम्मू -कश्मीर में प्रमुख प्रतिष्ठानों की कड़ी निगरानी की जा रही है।
प्रधानमंत्री कायार्लय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि जम्मू – कश्मीर के लोगों के लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी खुद इस महत्वपूर्ण सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। नये भारत के उनके आह्वान के तहत इसे राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है। इस सुराग सभी आधुनिक उपकरणों से लैस है। इसमें सुरक्षा के हर मानक का ध्यान रखा गया है।