परिजनों ने इस मामले में डॉक्टरों की मदद भी ली, लेकिन कोई बीमारी या परेशानी नहीं पाई गई। रमीला के मामले में फिलहाल डॉक्टर्स का भी यही कहना है कि ये कुदरत का करिश्मा है।

गुजरात के अमरेली के मालकनेस गांव की 14 साल की लड़की रमीला के माध्यम से बेहद हैरान कर देने वाला काम हो रहा है। वो अपने पैरों और पेट के ज़रिए़ बता देती है कि जमीन के नीचे पानी है या नहीं।
सावधान! ‘लड़कों की तरह पैंट-शर्ट पहनने के कारण लड़कियां नहीं बन सकेंगी मां ‘
रमीला के पैर के नीचे जैसे ही भूमिगत जल का कोई स्रोत आता है तो उसके पेट से अजीबो-गरीब आवाज आनी शुरू हो जाती है। ये आवाज इतनी ज्यादा तेज होती है कि कोई भी इसे आसानी से सुन सकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features