कुमाऊं में पिथौरागढ़ की तीन माह की बच्ची समेत आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट के सभी मामले प्रवासियों से जुड़े हैं। सीमांत जिला पिथौरागढ़ में सोमवारको दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें एक तीन माह की बच्ची भी है। बच्ची की मां पहले से कोरोना पॉजिटिव है। दोनों आइसोलेशन में हैं।
गंगोलीहाट क्षेत्र के एक व्यक्ति में भी सोमवार को कोराना की पुष्टि हुई। यह व्यक्ति 21 मई को मुंबई से हल्द्वानी पहुंचा था। इसे 15 दिन के लिए पंतनगर में क्वारंटाइन में रखा गया था। क्वारंटाइन पूरा होने के बाद यह अपने घर आ गया। इस बीच पंतनगर में साथ रह रहे अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद छह जून को स्वैब सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया था।
अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड स्थित एक गांव निवासी 75 वर्षीय महिला 28 मई को दिल्ली से लौटी थी। होम क्वारंटाइन में रहते हुए छह जून को बुखार की शिकायत होने पर बेटा उन्हें नागरिक चिकित्सालय रानीखेत ले गया। सोमवार को प्रवासी बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली जबकि बेटे में संक्रमण नहीं है। बागेश्वर जिले में सोमवार को दो पॉजिटिव केस आए हैं। ये दोनों फरीदाबाद और दिल्ली से सप्ताह भर पूर्व आए हैं। दोनों को आइसोलेट किया गया है।
नैनीताल जिले में तीन केस पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो अल्मोड़ा व एक बागेश्वर निवासी युवक है। इसमें से एक युवक व युवती 10 जून को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में सामान्य उपचार को पहुंचे थे। जहां संदिग्ध लक्षणों के आधार पर उनके स्वैब सैंपल भी लिए गए। एक अन्य युवक गौलापार स्थित सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था। वह 10 जून को दिल्ली से लौटा था।
नैनीताल में अब तक कुल केस 335, बागेश्वर में 42, पिथौरागढ में 53, अल्मोड़ा में 57, ऊधमसिंहनगर में 114 और चंपावत में 48 पॉजिटिव केस मिल चुक हैं। पिथौरागढ़ में क्वारंटाइन पूरा कर घर रह रहे व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है ।
नैनीताल जिला
नैनीताल जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण का तीन नया मामला सामने आया। इसके साथ ही जिले में अब तक 335 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जबकि 210 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। ऐसे में कुल सक्रिय केस 125 बचे हैं। जिले में कोरोना से अब तक एक मौत हुई है।
ऊधम सिंह नगर
ऊधमसिंह नगर जिले के लिए राहत की खबर है। सोमवार को कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिले में अब तक कुल 113 संक्रमित मिल चुके हैं। जिनमें 80 लाेगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस तरह से कुल सक्रिय 32 केस बचे हैं। 51 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में अब तक दो संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
अल्माेड़ा जिला
अल्माेड़ा जिले में स्वस्थ होने वालों की रफ्तार सबसे तेज है। हालांकि सोमवार को एक और संदिग्ध व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 75 हो गई है। जबकि महज तीन सक्रिय केस बचे हैं। 72 लोगाें को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अब तक एक पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिले में 17 लोगों को आइसोलेट किया गया है।
पिथौरागढ़ जिला
पिथौरागढ़ जिले में सोमवार को दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब तक कुल 53 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिनमें 28 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। ऐसे में अब सक्रिय केस 25 बचे हैं। जिलेभर में अब 1317 लोगाें सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें 123 की रिपोर्ट आनी शेष है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है।
बागेश्वर जिला
बागेश्वर जिले में सोमवार को दो और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक कुल 42 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। जिनमें 33 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। ऐसे में अब कुल महज नौ सक्रिय केस बचे हैं। जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण से कोेई मौत नहीं हुई है।
चम्पावत जिला
चम्पावत जिलेवासियों के लिए राहत की बता है। जिले में अब तक कुल 48 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिनमें 44 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। ऐसे में अब कुल सक्रिय केस महज चार बचे हैं। जिले में अब तक एक युवक की कोरोना से मौत हो चुकी है। 810 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं। जबकि चार लोगों को आइसोलेट किया गया है।