आम आदमी पार्टी (आप) में छिड़ा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने रविवार को कार्यकर्ताओं से मुलाकात का समय तय किया। विश्वास का पोस्टर आने के बाद कथित तौर पर उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा। इसमें विश्वास पार्टी के खत्म होने की भविष्यवाणी करते सुने जा रहे हैं।Exit Poll UP Civic Elections: 16 में से 15 नगर निगमों पर BJP का कब्जा…
आगामी रविवार को कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पोस्टर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चेहरे को ढंकते हुए कुमार विश्वास सामने खड़े हुए दिख रहे हैं। इसमें बताया गया है कि विश्वास रविवार 3 दिसंबर सुबह 10 बजे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
इसमें विश्वास कहते हैं कि उनकी बददुआ से सब खत्म होगा। जनता पार्टी बन जाएगा। तीन-चार-पांच साल बाद सब घूमते हुए मिलेंगे। कभी मुस्कराकर कहूंगा नहीं कि तुमने उस समय क्या किया था। जब तुम इस अहंकार में हो कि बड़े-बड़े निवासों में बैठे हो। तीन लोगों ने पार्टी बनाई कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया। एक मुख्यमंत्री, एक उपमुख्यमंत्री व एक…. (गाली गलौच)।
कुमार विश्वास ने सच ही कहा था कि ऐसे अपने दोस्तों-साथियों को सच बोलने पर छलपूर्वक मारते रहोगे, तो बस बर्बाद हो जाओगे! साले जी से पूरा ऑडियो मांगिए। ज्यादा बेहतर सच सुनने को मिलेगा। एक के बाद एक इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर होती रहीं। जबकि दूसरी तरफ से आरोप लगाया गया कि कुमार विश्वास भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।