पाकिस्तान ने शनिवार को बताया कि कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी 25 दिसंबर को इस्लामाबाद पहुंचेंगी। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया कि भारत ने जानकारी दी है कि कमांडर की मां और पत्नी कमर्शियल उड़ान से पहुंचेंगी और उसी दिन स्वदेश रवाना हो जाएंगी। उनके साथ इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के एक राजनयिक भी होगा।
पाकिस्तान ने 20 दिसंबर को अपने यहां की जेल में सजा काट रहे जाधव से मुलाकात के लिए उनकी मां और पत्नी के लिए वीजा जारी किया था। साथ ही पाक ने उनके साथ भारतीय उच्चायोग के एक राजनयिक के मौजूद रहने पर भी सहमति जताई थी। 47 वर्षीय जाधव को पाक सैन्य कोर्ट ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में अप्रैल महीने में फांसी की सजा सुनाई थी। हालांकि इस फैसले के खिलाफ भारत ने हेग की अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में अपील की थी। जिसने पाक कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features