क्या है खास
मशीन में एक प्लास्टिक की बोतल डालने पर एक रुपया मिलेगा।
कांच की बोतल डालने पर दो रुपया मिलेगा।
जो भी कैश मिलेगा, वो ई-वॉलेट में आएगा।
मशीन में आधार कार्ड रीडर लगा है, जिससे कूड़ा डालने वाले की पहचान होगी।
मशीन से पानी का बिल, मोबाइल का बिल पे कर सक ते हैं।
मशीन में 200 मीटर की रेंज तक की फ्री वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध है
मशीन से ही कैब भी बुक की जा सकती है।
स्वच्छ एटीएम के बारे में जानकारी लेते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
मुख्यमंत्री योगी के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना सहित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कई अन्य नेता भी थे।
मुख्यमंत्री योगी ने खुद भी इसका परीक्षण किया।
मशीन के परीक्षण के बाद योगी काफी खुश दिखाई दिए।