मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच कई योजनाओं पर कार्य जारी है। अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जी दरअसल हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी पहल करते हुए मध्यप्रदेश के लिए 8 नई फ्लाइट को मंजूरी दी है। आप सभी को बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने उड्डयन मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद सबसे पहली साैगात मध्यप्रदेश के निवासियाें काे दी है। जी दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के लिए आठ नई फ्लाइट्स स्वीकृत की गई है, और यह सभी फ्लाइट्स आने वाले 16 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। आप देख सकते हैं नव नियुक्त विमानन (नागरिक उड्डयन) मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है, ‘हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि Flyspicejet 16 जुलाई से मध्यप्रदेश से 8 नई उड़ानें शुरू करने जा रहा है।
ग्वालियर-मुम्बई-ग्वालियर
ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर
जबलपुर-सूरत-जबलपुर
अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद’
आप सभी को बता दें कि नई फ्लाइट की इस सुविधा से मध्यप्रदेश में व्यापार, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जी दरअसल अधिक से अधिक शहराें के लिए हवाई सेवा हाेगी ताे देशी और विदेशी पर्यटक अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंच सकेंगे। आपको हम यह भी बता दें कि इसके लिए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी कई बार पत्र लिखकर मांग कर चुके थे। ऐसे में अब जब सिंधिया काे विमानन मंत्रालय का प्रभार मिला ताे सबसे पहले उन्हाेंने अपने गृह राज्य मध्यप्रदेश काे 8 नई फ्लाईट की साैगात दी है। इस लिस्ट में ग्वालियर-अहमदाबाद, ग्वालियर-पुणे, ग्वालियर-जबलपुर, ग्वालियर-मुंबई फ्लाइट भी शामिल हैं। ऐसा होने से अब ग्वालियर इन चार शहराें से भी हवाई सुविधा से जुड़ गया है।
Good news for Madhya Pradesh! Starting 8 new flights from July 16 onwards via @flyspicejet
– Gwalior-Mumbai-Gwalior
– Gwalior-Pune-Gwalior
– Jabalpur-Surat-Jabalpur
– Ahmedabad-Gwalior-Ahmedabad@MoCA_GoI & the aviation industry are committed to take #UDAN to greater heights!— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 11, 2021