स्टाफ सिलेक्शन कमिशन आपको केंद्र सरकार की जॉब पाने का सुनहरा मौका दे रहा है। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों तथा डिपार्टमेंटों में अलग-अलग पोस्ट पर होने जा रही हैं। यदि आप ये जॉब पाना चाहते हैं, तो आपके पास अप्लाई करने का ये अंतिम अवसर है। इस जॉब से जुड़ी विस्तृत जानकारी आगे दी जा रही है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक – 01 अक्टूबर, 2020
आवेदन करने की आखिरी दिनांक – 20 अक्टूबर, 2020
पदों का विवरण:
जूनियर इंजीनियर (सिविल)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
जूनियर इंजीनियर (क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट)
आवेदन शुल्क:
अप्लाई करने के लिए सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। वही उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं।
वेतनमान:
इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा जिन पोस्ट पर नियुक्तियां होने जा रही हैं उनके लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे-स्केल 6 के तहत वेतन दिया जाएगा, सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होगी।
शैक्षणिक योग्यता:
केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों में अलग-अलग पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग तय की गई हैं। इन पोस्ट के लिए बीई / बीटेक से लेकर डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग तक को आधार बनाया गया है। इस सिलसिले में विस्तृत जानकारी आप आगे दी गई अधिसूचना में देख सकते हैं।
आयु सीमा:
विभिन्न डिपार्टमेंटों एवं मंत्रालयों में अलग-अलग पोस्ट के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग तय की गई हैं। अधिकतम आयु सीमा विभिन्न पदों के लिए 30 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे: https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_eng_je_01102020.pdf
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें: https://ssc.nic.in/