अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) धीरे धीरे एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो रहे हैं। जेल से बाहर आने के बाद केआरके ट्विटर पर काफी कम एक्टिव हो गए थे और रिव्यूज से लेकर बाकी ट्वीट्स तक बंद कर दिए हैं। हालांकि अब वो धीरे धीरे वापसी कर रहे हैं और उन्होंने एक बार फिर तंज कसना शुरू कर दिया है। इस बीच केआरके ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा पर ट्वीट किया है।

क्या है केआरके का ट्वीट केआरके ने सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा को लेकर ट्वीट किया है। केआरके ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म विक्रम वेधा ने गुरुवार को 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मतलब पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 47 करोड़ रुपये रहा। ऐसे में ये फिल्म डिजास्टर है। प्रोड्यूसर्स को करीब 150 करोड़ रुपये का नुकसान हुआहै। मुझे उम्मीद है कि ऋतिक रोशन भाई जान इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं लेंगे और रिलायंस को पूरी तरह तबाह नहीं करेंगे, जो करीब बंद हो चुका है।’
विक्रम वेधा पर पुराने ट्वीट याद दिला दें कि इससे पहले केआरके ने विक्रम वेधा के रिव्यू को लेकर ट्वीट किया था। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं जरूर विक्रम वेधा का रिव्यू करूंगा, अगर बॉलीवुड वाले लोगों ने फिल्म रिलीज होने से पहले मुझे जेल में दोबारा नहीं डाला तो।’ केआरके का ये ट्वीट तेजी से वायरल हुआ था। वहीं इसके अलावा एक और ट्वीट में केआरके ने विक्रम वेधा को डिजास्टर कहा था। ट्वीट में केआरके ने लिखा था- ‘आज पूरे भारत भारत में विक्रम वेधा के 90 फीसदी मॉर्निंग शो रद्द कर दिए गए हैं। पहले दिन की तुलना में दोपहर के शोज 50 फीसदी खाली हैं। यह फिल्म 2 दिन में ही डिजास्टर बन गई है। फिल्म की लैंडिंग कॉस्ट 250 करोड़ है। बहुत-बहुत बधाई ऋतिक रोशन भाई जान।’
केआरके की याददाश्त जा रही.. बता दें कि केआरके कुछ वक्त पहले जेल में थे और उसके बाद उन्होंने अपने स्वास्थ्य पर भी अपडेट दिया था। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘जेल में मैंने अपनी 20 प्रतिशत तक याददाश्त गुम हो गई है, जहां मैं करीब 10 दिन तक बिना कुछ खाए रहा। मेरे डॉक्टर्स के मुताबिक मेरी याददाश्त वापस नहीं आ सकती हालांकि आने वाले वक्त में और जा सकती है। अगर मैं मर गया तो जनता को याद रखना होगा कि पहले उन्होंने ऐसा सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया और अब मेरे साथ कर रहे हैं। बहुत सारे लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं अब और वीडियोज क्यों नहीं बनाता हूं? मुझे बहुत सारी चीजें याद नहीं हैं, मुझे मुश्किल से ही मेरी अगली लाइन याद रहती है, जब मैं रिकॉर्डिंग कर रहा होता हूं। मतलब ये कि कुछ बॉलीवुड के लोग मुझे रोकने में सफल हो गए हैं। और यही मुख्य वजह है कि मैंने रिव्यूज बंद कर दिए हैं।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features