केएल राहुल टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और अब वो टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। 2016 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले केएल राहुल पिछले साल एक टीवी शो के दौरान विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आ गए थे और उसके बाद उन्हें व हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआइ ने बैन लगा दिया था। हालांकि कुछ दिनों के बाद उनकी फिर से टीम इंडिया में वापसी हो गई, लेकिन अपनी वापसी के बाद वो ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे।
केएल राहुल ने अब उस घटना के बाद टीम में अपनी वापसी पर बात की और बताया कि बैन के बाद आखिर वो बल्लेबाजी में लगातार क्यों फेल हो रहे थे। उन्होंने बताया कि टीम में वापसी करने के बाद वो स्वार्थी हो गए थे और उन्होंने सिर्फ अपने उपर ध्यान देना शुरू कर दिया था जिसकी वजह से वो फेल हो रहे थे। बल्लेबाजी में लगातार असफल होने की वजह से उन्होंने महसूस किया कि वो सही मानसिकता के साथ नहीं खेल रहे हैं।
राहुल ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन की चिंता छोड़ दी और टीम उनसे क्या चाहती है उसके मुताबिक खेलने लगे। उनकी इस सोच की वजह से एक बार फिर से उन्होंने अपना आत्मविश्वास और फॉर्म हासिल कर लिया। उन्होंने कहा कि मेरे लगातार अच्छे प्रदर्शन का श्रेय इस बात को जाता है कि 2019 के बाद मैंने अलग तरह से सोचना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि टीवी शो वाली घटना और बैन के बाद मैं स्वार्थी हो गया था और सिर्फ अपने लिए खेलना चाहता था। खुद पर और सिर्फ अपने स्कोर पर ध्यान देने की वजह से मैं असफल रहा। इसके बाद मैंने अपने आप से कहा कि मुझे इससे बाहर निकलने की जरूरत है और टीम मुझसे क्या चाहती है वहीं करने की जरूरत है। राहुल ने इंडिया टूडे से बात करते हुए ये बातें कही।
उन्होंने कहा कि क्रिकेटर का करियर ज्यादा लंबा नहीं होता है और 2019 के बाद मैंने महसूस किया कि मैं अभी 11-12 साल और खेल सकता हूं। इस समय के दौरान मैं अपनी पूरी ताकत और वक्त एक बेहतर खिलाड़ी और टीम मैन बनने में झोंक दूंगा। मेरी इस सोच की वजह से मेरा काफी दवाब भी कम हुआ और मैं टीम के हित के लिए फोकस करने लगा।