मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। केजरीवाल ने उनसे गवाह के तौर पर हुई पूछताछ की वीडियो व बयान की कॉपी दिलाने की मांग की है। दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशू प्रकाश मामले में 18 मई को केजरीवाल से उनके सरकारी आवास पर पूछताछ की थी।
पटियाला हाउस अदालत के एसीएमएम समर विशाल ने अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर 29 मई तक जवाब मांगा है। कोर्ट ने जांच अधिकारी को भी सुनवाई के दौरान हाजिर रहने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि अंशु प्रकाश मारपीट मामले में उनसे से 18 मई को गवाह के तौर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे करीब 100 सवाल पूछे गये थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features