दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने दिल्ली को लंदन बनाने वाले बयान पर सफाई दी है.
रविवार के अपने बयान पर सफाई देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘एक साल में दिल्ली को वैसे ही साफ करके दिखा देंगे, जैसे लंदन और दूसरी वेस्टर्न कंट्री दिखती है.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के कल्चर को सराहते हुए कहा, ‘दिल्ली का अपना कल्चर है, यहां की सफाई लंदन जैसी करेंगे. दिल्ली को दिल्ली ही बने रहने की जरूरत है. लंदन बनने की कोई जरूरत नहीं है. हमारी सरकार केवल यहां की साफ-सफाई और व्यवस्था को विश्वस्तर का बनाएगी और यह केवल आम आदमी पार्टी की सरकार ही कर सकती है.’