लॉस एंजेलिस| टेलीविजन हस्ती केटी प्राइस ने कथित तौर पर संगीत के बादशाह सिमॉन कॉवेल के साथ रात बिताने की बात कबूल की है। ‘एक्स फैक्टर’ के निर्णायक कॉवेल ने इससे पहले उस वक्त केटी के साथ किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार किया था,
हॉलीवुड की हॉट पॉप सिंगर सेलेना गोमेज की तस्वीरों ने लगा दी आग, हुईं न्यूड
जब मॉडल के पूर्व मंगेतर लियेन्ड्रो पेना ने दावा किया था कि कॉवेल की वजह से उनका अलगाव हुआ।
‘द सन’ की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, अब प्राइस ने कहा है कि वह एक अवॉर्ड पार्टी के बाद कॉवेल के घर गईं और उनके साथ रात बिताई। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान उनके बीच संबंध नहीं बना।
ट्रेन में भीख मांगने वाला बच्चा बना ऑस्ट्रेलिया का बिजनेसमैन, रियल लाइफ पर बनी हॉलीवुड फिल्म