NEW DELHI : दिवाली से पहले ही सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है।
केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। इनके भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। यह बढ़ोत्तरी 1 जुलाई 2016 से प्रभावी होगी। मोदी सरकार द्वारा उठाए गए इस अहम कदम से करीब 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और लगभग 58 लाख पेंशनधारियों को फायदा होगा। इसी साल की शुरुआत में मोदी सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई थी, जिसके बाद महंगाई भत्ता ‘बेसिक पे’ का 125 फीसदी हो गया था। बाद में सातवें वेतन आयोग में महंगाई भत्ते को बेसिक पे के साथ मिला दिया गया था।
आपको बता दें कि साल में दो बार महंगाई भत्ते की घोषणा होती है। सरकार जनवरी और जुलाई के माह में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करती है। अगर इन महीनों में ये घोषा नहीं होती है, तो भी महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी इन्हीं महीनों से मान्य होती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features