केन्द्रीय मंत्री व सिंगर बाबलु सुप्रियो ने पाक कलाकरों को क्या कहा, आपभी जानिए !

मुम्बई: सिंगर व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जिम्मेदारी निभाते हुए बॉलीवुड को पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर देना चाहिए। क्योंकि पाकिस्तानी नागरिकता ही उनका एकमात्र अपराध है।


साथ ही उन्होंने फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क के निर्माताओं से इसके गाने से पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान की आवाज हटाने को कहा है। बाबुल ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है तो हम सीमा पार टैलेंट क्यों ढूंढ रहे हैं।

ऐसा नहीं होना चाहिए कि एफएम पर पाकिस्तानी गायकों के गाने चलें और समाचार चैनलों पर पाकिस्तानी हमले में शहीद जवानों के। उन्होंने कहा कि मुझे आतिफ असलम या राहत से कोई परेशानी नहीं है। परेशानी है उनकी नागरिकता से। बॉलीवुड दुनियाभर में भारत का प्रतिनिधित्व करता है।

पाक कलाकारों को बैन कर दुनियाभर में पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद का विरोध करना चाहिए। बॉलीवुड से शोहरत पाने वाले किसी भी पाकिस्तानी कलाकार ने भारत में हमलों को लेकर अपने देश की निंदा नहीं की है।

बता दें कि सलमान खान ने फिल्म सुल्तान के जग घुमेया गाने से भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज हटवा कर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान से गाना गवाया था। वहीं अब फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में भी कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com