दरअसल, केन्द्र सरकार ने अब लम्बी दूरी की घरेलू उड़ानों को महंगा करने की तैयारी पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि देश के अमीरों के लिए यह एक और झटका है। सरकार ने फैसला लिया है कि 1000 किलोमीटर तक की हर उड़ान पर 7500 रुपए लेवी (टैक्स) ली जाएगी। 1000-1500 किलोमीटर तक उड़ान पर 8000 रुपए लेवी और 1500 किलोमीटर से अधिक की उड़ान पर 8500 रुपए लेवी ली जाएगी।
देखे विडियो, महिलाएं कैसे पहनती हैं फीमेल कंडोम
सरकार के इस फैसले से विमानन कंपनियों पर खर्चे का बोझ बढ़ेगा। माना जा रहा है कि कंपनियां यह खर्चा यात्री भाड़े में बढ़ोतरी के जरिए निकालेंगी। हालांकि सरकार ने इससे पहले मध्यमवर्गीय वर्ग की जरूरतों को देखते हुए 500 किलोमीटर तक की उड़ानें सस्ती कर दी थीं।
सरकार की इस योजना के तहत देश के गैर सेवा या फिर कम सेवा वाले हवाई अड्डों के जरिए छोटे-छोटे शहरों और बड़े शहरों के बीच हवाई सम्पर्क शुरू करने का प्रस्ताव है। सरकार को उम्मीद है कि योजना के तहत सेवा जनवरी से शुरू हो जाएगी। यह योजना अगले साल एक जनवरी से शुरू होगी।