टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से बेहद खफा हैं। खासकर वो ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा को लेकर नाराज हैं। एक कार्यक्रम में गांगुली ने कहा कि इन दोनों को अच्छी शुरुआत मिली फिर भी उसे बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए और बहुत ही अहम मोड़ पर अपना विकेट गंवा दिया।
उन्होंने कहा कि धवन ने 16 रन बना लिए थे वो अच्छा खेल रहे थे, थोड़ी देर तक रोहित थी खेलते हुए अच्छे लग रहे थे, लेकिन ये दोनों साधारण सी बॉल पर आउट हुए होकर पवेलियन लौट गए। अगर टीम को इस दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करना है तो बल्लेबाजों को अपनी तकनीक में सुधार करना होगा।
सौरव गांगुली ने कहा कि पहले टेस्ट में रोहित-धवन को खेलते देख मुझे नहीं लगा कि ये दोनों फॉर्म में हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के ओवरसीज प्रदर्शन का इतिहास पर गौर करें तो दोनों का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि विदेशी जमीं पर मुरली विजयऔर विराट कोहली दोनों बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
गांगुली ने उम्मीद जताई कि मुझे विश्वास है कि टीम इंडिया सीरीज के दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा टीम इंडिया की बल्लेबाजी मुरली विजय और विराट कोहली के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा को लेकर उन्होंने कहा कि पुजारा के 14 टेस्ट शतक में से 13 शतक उपमहाद्वीप कंडिशन में आए हैं।
अंत में गागुंली ने के एल राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि इन कंडिशन में राहुल अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। यह खेल सिर्फ फॉर्म का नहीं है बल्कि किस बल्लेबाज ने कहां रन किए हैं उसका भी है।