कानपुर देहात में एक सभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। भाजपा की जीत को उन्होने गुंडागर्दी और अराजकता के खिलाफ जीत बताई। निकाय चुनाव में CM योगी की होगी अग्निपरीक्षा, अयोध्या से शुरू करेंगे चुनावी प्रचार
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा में किसी से भेदभाव नहीं किया जाता है। चुनाव हार जाने के बाद भी लोगों को राज्यपाल और राष्ट्रपति बनाया जाता है, यह गौरव की बात है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
उन्होने कहा कि छह महीने के कार्यकाल में सरकार ने विकास कार्यों की झड़ी लगाकर रिकार्ड कायम किया है। कहा कि किसानाें की आमदनी दुगनी करने के बजाय उनके उत्पादन को सुरक्षित रखने का लक्ष्य है। फूड प्रोसेसिंग के जरिए उनके उत्पादन को सुरक्षित रखने का काम किया गया है। गड्ढा मुक्त सड़क के लिए अभियान चलाकर 83 हजार किलोमीटर निर्माण कराया गया।