गोरखपुर और फूलपुर में जबरदस्त वोटों से पीछे होने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि बसपा के वोट भी इस तरह से सपा के खाते में चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के अंतिम परिणाम आने के बाद हम समीक्षा करेंगे । भविष्य में कांग्रेस, सपा और बसपा के साथ होने को लेकर भी हम प्लान तैयार करेंगे। साथ ही, हमारी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए रणनीति बनाएगी।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि कम वोटों का असर पड़ा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में भारी संख्या में लोगों ने वोट नहीं डाले, जिसका ये नतीजा हुआ है।