सियासत की लड़ाई अब मंच और प्रेस कॉन्फ्रेंसों से आगे बढ़कर सोशल प्लेटफॉर्म पर नजर आने लगी है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए एक ट्वीट किया है वो वायरल हो रहा है। मौर्य ने ट्वीट किया है, बड़ी लापरवाही: पेशी पर आए हत्यारोपी ने की मौज-मस्ती, और सिपाही साथ में लेता रहे मजे
‘भ्रष्टाचार मुक्त विकास भाजपा और योगी जी करेंगे उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे अखिलेश जी अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाएं बौखलाए नहीं।’
बता दें कि शुक्रवार को अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने योगी को कई बार डिजिटल मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया था। साथ ही ये भी कहा था कि वह ट्वीट का मतलब नहीं जानता इसलिए मैं उन्हें फॉलो नहीं करता।
वहीं केशव मौर्य के ट्वीट के बाद अखिलेश यादव ने भी जवाबी ट्वीट किया, खोखले वादों ौर हलकी बयानबाजी से कब तक जनता को बहलाएंगे, ऐसे बनेगा ‘स्वच्छ यूपी- स्वस्थ्य यूपी’?
गायत्री के मामले में अखिलेश को खिलाई थी गंगा की कसम
बता दें कि इससे पहले भी केशव मौर्य अखिलेश पर ट्विटर पर निशाना साध चुके हैं। गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रजापति के फरार होने पर केशव मौर्य ने ट्वीट किया था, ‘मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी गंगा की कसम खाकर कहें कि उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति को मुख्यमंत्री आवास में नहीं छिपाया।’
उन्होंने ट्विटर पर ये भी लिखा, ‘अपराधियों को संरक्षण देने के मामले में श्री अखिलेश यादव को उपाधि मिलना चाहिए। प्रदेश के बड़े अपराधियों के संरक्षक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी हैं।’
केशव ने लिखा, ‘बलात्कार के आरोपी कैबिनेट मंत्री को मत छुपाओ मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी आप चाहोगे तो 10 मिनट के अंदर आरोपी मंत्री जेल में जाएगा।’
‘गायत्री प्रजापति को मुख्यमंत्री आवास पर छिपा कर रखा गया है पुलिस गिरफ्तारी का नाटक कर रही है भाजपा तत्काल गिरफ्तारी की मांग करती है’
जब अखिलेश से इस बारे में पूछा गया था तो उनका जवाब था, ‘वह भी ट्वीट करने लगे? उनसे पहले ट्टवीट की हिंदी पूछ कर आइए।’