हैदराबादः तेलंगाना के महबूबनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा में संबोधन के दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिवार से चालने वाली दो पार्टियां तेलंगाना के विकाश कार्यों पर रोक लगा दिया है.
तो वहीं विपक्षी पार्टी ने भी पलटवार करते हुए सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने कहा कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति पार्टी, राज्य के चार करोड़ जनता परिवार के रूप में है, और तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) परिवार के मुखिया हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के दिए गए बयान पर के. टी. रामा राव ने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना में किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाए। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा पेंशन का लाभ देने की और रायतू बीमा’ नामक जीवन बीमा योजना देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रणनीति सरकारी कंपनियों को गड्ढे में धकेलने का काम कर रही है. और सिर्फ अपने निजी स्वार्थ के लिए कॉरपोरेट मित्रों को लाभ पहुंचा रही है.