बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता अनुराग बसु का कहना है कि, वह कभी भी अपने दुख को दिखाना नहीं चाहते और यही कारण है कि वह कैंसर पर फिल्म निर्माण से दूर रहे. लेकिन खबरो के अनुसार बताया जा रहा है कि, वह अब ऐसी स्क्रिप्ट के साथ तैयार हैं जो या तो किताब या फिल्म के जरिए रिलीज हो सकती है.
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बसु ने एक इमेल साक्षात्कार में कैंसर पर फिल्म बनाए जाने के बारे में पूछने पर बताया कि,”हां मैं ऐसा करूंगा. मैं हमेशा कैंसर पर फिल्म बनाने से बचता था. इसका पहला कारण यह था कि, मुझे अपना अनुभव बयां करना होता और दूसरा कारण मैं हमेशा अपने साथ घटित दुखद आपबीती को कमर्शियल फिल्मों में दिखाने में झिझक महसूस करता था.
आगे बसु ने कहा कि, “यह विषय मेरे काफी करीब है और सभी फिल्मों के बाद मैं इसके बारे में सोचता हूं. एक स्क्रिप्ट है, जिसे मैंने अपने कैंसर और उस दौरान अस्पताल में रहने पर लिखा है और एक दिन शायद ऐसा आएगा, जब मेरी यह स्क्रिप्ट या तो किताब या फिल्म का रूप ले लेगी.” गौरतलब है कि, बसु वर्ष 2004 में ब्लड कैंसर के एक प्रकार प्राणघातक प्रोमाइलोसाइटिक ल्यूकेमिया’ से जूझ रहे थे और डॉक्टरों ने उनकी जिंदगी केवल दो माह बताई थी. लेकिन वह अपनी फिल्मों की तरह कैंसर से भी लड़े और विजयी हुए.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features