कैंसर से पीड़ित एक पाकिस्तानी महिला ने भारत में इलाज के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है. इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास ने दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्तों का हवाला देते हुए उसको मेडिकल वीजा देने से मना कर दिया.
मुंह के बेहद गंभीर टयूमर अमेलोब्लस्टोमा से ग्रस्त फैजा तनवीर इलाज के लिए गाजियाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल आना चाहती हैं. इलाज के लिए वह एडवांस में 10 लाख रुपये भी दे चुकी है.
वीजा के लिए भारतीय दूतावास द्वारा मना करने पर तनवीर ने ट्वीट्स के जरिए सुषमा स्वराज से उनके मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. तनवीर ने अपने एक ट्वीट में सुषमा को टैग करके लिखा, ‘पाकिस्तानी हूं और अमेलोब्लस्टोमा से पीड़ित हूं. इंडिया आना चाहती हूं और हाफ पेमेंट भी कर दिया है. प्लीज मैम, मेरी जिंदगी बचा लीजिए.’