कैटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बिजी हीरोइनों में से है। वो वीकेंड पर भी अक्सर बिजी ही रहती है। ऐसे में कैटरीना ने सुबह में नींद से जागने का एक नायाब तरीका बताया है। अक्सर छुट्टी में जब काम करने जाना हो तो आलस के कारण मन नहीं करते ऐसे में कैटरीना का ये तरीका काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
जानिए क्यों, ये भाई नहीं चाहता, सलमान के सिर बंधे सेहरा..
दरअसल हाल ही में कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होने सुबह उठने के लिए आइस बकेट चैलेंज सुझाया है। इसके लिए उन्होने एक बर्तन में बर्फ का पानी लिया और चेहरे को बरतन में भिगोया।
ऐसा उन्होने दो से तीन बार किया। बर्फ के चिलचिलाते ठंडे पानी में चेहरा भिगोने किसी भी नींद छूमंतर हो सकती है। खैर कैटरीना का ये तरीका है तो कारगर ही।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features