टीवी की दुनिया में सांची और सुप्रिया नाम से प्रसिद्घ इस हसीना को फोटो खिंचवाने का बेहद शौक है। आम लड़कियों की तरह ही रूप कैमरा देखते ही पोज देने लगती हैं।
हाल ही में रूप ने रेट्रो और इंडियन लुक में फोटोज खिंचवाई हैं।
घर की दहलीज लांघकर बसंती बिष्ट ने लिया था उत्तराखंड आंदोलन में भाग
इन फोटोज में रूप बेहद सुंदर और एलीगेंट लग रही हैं। बालिका बधू’ के बाद रूप ‘स्वरागिनी’ में नजर आ चुकी हैं।
फिलहाल रूप दुर्गापाल ‘एन टीवी’ में प्रसारित हो रहे सीरियल ‘गंगा’ में सुप्रिया का रोल निभा रही हैं।
रूप दुर्गापाल का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्र में काफी रमणीक प्राकृतिक और धार्मिक स्थल स्थल हैं। फिल्मों के निर्माण के लिए अल्मोड़ा जिले समेत उत्तराखंड में काफी संभावनाएं हैं।
उत्तराखंड: कांग्रेस प्रत्याशियों का एलान होते ही बवाल, पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़