अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो दमकल कर्मियों के अलावा एक बुजुर्ग महिला और उनके दो प्रपौत्र शामिल हैं। पिछले हफ्ते भड़की इस आग ने अब तक 38 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है। 3,500 दमकल कर्मी राहत कार्यों में जुटे हैं। आग को काबू में करने के लिए 17 हेलीकॉप्टरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
इस आग से सबसे ज्यादा शास्ता काउंटी का रेडिंग शहर प्रभावित हुआ हैं। शहर के आसपास रहने वाले 38 हजार लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं। गुमशुदा नौ लोग मिल गए हैं जबकि सात की खोज जारी है। आग से 650 घर नष्ट हो गए। कैलिफोर्निया के वन और अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख क्रिस एंथोनी ने कहा है कि वर्तमान हालात में आग के और विकराल रूप लेने की पूरी गुंजाइश है। इसके बारे में कोई अनुमान लगाना बेहद कठिन है। इस आपदा को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कैलिफोर्निया में इमरजेंसी की घोषणा कर चुके हैं।