कैसे हैं अतरंगी डिजाइन वाले Cyberstud x2 Earbuds

Cyberstud X2 ईयरबड्स देखने में बेहद यूनीक लगते हैं। पॉकेट में रखने पर अहसास होता है कि कोई भारी चीज रखी हुई है। बैटरी के मामले में बड्स ने मुझे प्रभावित किया। ऑडियो क्वालिटी और ईयर फिटिंग के लिहाज से कंपनी इनमें बेहतर काम कर सकती थी। ऑडियो की बजाय कंपनी ने सारा ध्यान डिजाइन को अनोखा करने पर ही लगाया है।

NU रिपब्लिक ने कुछ दिन पहले Cyberstud X2 ईयरबड्स लॉन्च किए थे, जो हमारे पास रिव्यू के लिए भी आए थे। लगभग एक महीना इस्तेमाल करने के बाद अपना अच्छा और बुरा एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर कर रहा हूं। इनकी कीमत 2500 रुपये है। इस कीमत में ये कितने वैल्यू फोर मनी है। यह रिव्यू पढ़कर आपको आइडिया हो जाएगा।

डिजाइन
Cyberstud X2 जैसा डिजाइन मैंने पहले किसी ईयरबड का नहीं देखा। पहली बार देखने में यह मुझे किसी भी एंगल से बड्स नहीं लगे। इनमें वजन भी अच्छा खासा है। पता चलता है कि आपने हाथ में कोई हैवी चीज पकड़ी हुई है। ऊपर की तरफ ‘NU Republic’ की बैजिंग है। जिसके ठीक नीचे गोलाकर लाइट है, जो केस को ओपन करने पर ब्लिंक करती है और चार्जिंग के वक्त भी यह जलती है। इनका केस ट्रांसपेरेंट है। बाहर से ही बड्स दिख जाते हैं। बड्स के डिजाइन की बात करें तो वह केस की तरह यूनीक ही है।

फिटिंग और पोर्टेबिलिटी
ईयर फिटिंग के मामले में बड्स ने मुझे निराश किया। कान में 30 मिनट लगाने पर दर्द शुरू हो जाता है। इन्हें लगातार कई घंटे कान में लगाना संभव नहीं है। कंपनी ने जितनी मशक्कत इन्हें यूनीक लुक देने पर की है। उतना ही काम उसे ईयर फिटिंग पर भी करना चाहिए था। पोर्टेबिलिटी के लिहाज से देखें तो पॉकेट में रखने पर अहसास होता है कि आपने जेब में कुछ भारी चीज रखी हुई है। इनके भारी होने की वजह बड़ी बैटरी है।

ऑडियो क्वालिटी
ईयरबड्स ANC (एक्टिव नॉइज कैंसलेशन) के साथ आते हैं। इनमें 13mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। इनमें कंपनी की xBass टेक्नोलॉजी भी है। ऑडियो क्वालिटी मुझे खास पसंद नहीं आई, लेकिन अगर आप यूनीक डिजाइन वाले बड्स खरीदना चाहते हैं और ऑडियो क्वालिटी के साथ एडजस्ट करने के लिए तैयार हैं तो इन्हें खरीदा जा सकता है। जैसा कि बताया कंपनी ने सारी मेहनत डिजाइन को अनोखा करने में की है तो ऑडियो क्वालिटी से ज्यादा उम्मीद की भी नहीं जा सकती।

बैटरी
जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह ईयरबड्स की बैटरी है। इनमें 70 घंटे चलने वाली बैटरी दी गई है, पिछले एक महीने में मैंने इन्हें मुश्किल से तीन-चार बार ही चार्ज किया होगा। चार्जिंग के लिए इनमें नीचे की तरफ एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com