कॉन्सर्ट में पहुंचने से पहले Vishal Dadlani का हुआ एक्सीडेंट

म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी के फैंस के लिए ये खबर थोड़ी परेशान करने वाली हो सकती है। हाल ही में सिंगर फैंस के साथ पुणे में एक इवेंट करने वाले थे जो अब कैंसल हो चुका है। इस बात की जानकारी खुद विशाल ददलानी ने दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं।

हादसे का शिकार हुए सिंगर
विशाल ददलानी के साथ हुए हादसे की फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई मगर उम्मीद की जा रही है कि वो ठीक होंगे। अभी केवल इतनी जानकारी सामने आई है कि अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं शो की बात करें तो पोस्टपोन होने के बाद दूसरी डेट को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की गई है।

फैंस भी सिंगर के बारे में अधिक जानना चाह रहे हैं। बता दें कि कॉन्सर्ट में उनके साथ शेखर भी परफॉर्म करने वाले थे। विशाल-शेखर की जोड़ी की बात करें, तो दोनों ने बॉलीवुड में कई सारे सुपरहिट गाने दिए हैं।

“जल्द ही मैं वापस आ जाऊंगा”
विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पर एक स्टेटमेंट लिखा है। स्टोरी में उन्होंने पुणे कॉन्सर्ट की डेट में आए बदलाव का जिक्र किया। विशाल ने अपनी स्टोरी में कॉन्सर्ट के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। जल्द ही मैं वापस आ जाऊंगा, मैं आप सभी को अपडेट देता रहूंगा।’ विशाल के साथ ही ऑर्गेनाइजर्स ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी है। ये कॉन्सर्ट 2 मार्च को होने वाला था और दूसरी डेट पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है।

टिकट खरीदने वालों को मिलेगा रिफंड
इस इवेंट को अर्बन शोज ऑर्गेनाइज करा रहे थे। उन्होंने अपने अकाउंट पर भी इसकी जानकारी देते लिखा कि हमें आपको यह बताते हुए खेद है कि 2 मार्च 2025 को होने वाला फेमस जोड़ी विशाल और शेखर का मोस्ट अवेटेड अर्बन शोज म्यूजिक कॉन्सर्ट की डेट विशाल ददलानी के एक्सीडेंट की वजह से आगे बढ़ा दी गई है। फिलहाल उनका ट्रीटमेंट चल रहा ह। सिंगर ने अपनी स्टोरी में ये भी बताया कि टिकट पार्टनर की तरफ से जिन्होंने भी टिकट खरीदा उन्हें पूरे पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com