कॉमनवेल्थ गेम-2022 में हो सकती है पुरुष क्रिकेट की बड़ी वापसी…

लंदन। राष्ट्रमंडल खेल-2022 की मेजबानी अगर बर्मिघम को मिलती है तो इन खेलों में पुरुष क्रिकेट की वापसी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डरबन ने वित्तीय और राजनीतिक विवाद के चलते मेजबानी से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद खेलों की मेजबानी के लिए ब्रिटेन सरकार ने बर्मिघम को नीलामी के लिए आमंत्रित किया है।

राष्ट्रमंडल खेल-2022

राष्ट्रमंडल खेल-2022 आईसीसी और ईसीबी दोनों होंगे शामिल

डरबन में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था। वार्विकशयर के मुख्य र्कायकारी अधिकारी और बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों की निलामी कंपनी के सदस्य नील स्नोबाल ने इस बात की पुष्टि की है कि उनका मकसद आईसीसी और ईसीबी के साथ मिलकर क्रिकेट को शामिल करने का है। क्रिकेट का प्रारूप टी-20 होगा।

मैच एजबेस्टन और वर्सेस्टशायर के न्यू रोड होम में होंगे। मेजबानी की रेस में सिर्फ बर्मिघम ही शामिल नहीं है। इसमें कनाडा, मलेशिया और आस्ट्रेलिया के शहर भी हैं। लीवरपूल ने भी मेजबानी में अपनी रुचि जाहिर की है। नीलामी के लिए ब्रिटेन सरकार के पास आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 28 अप्रैल है। इस पर अंतिम फैसला जुलाई में लिया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com