ट्रेडिशनल आउटफिट्स की लिस्ट में सलवार-कुर्ती का फैशन हमेशा से ही गर्ल्स का फेवरेट रहा है. इनसे जहां हर एक जगह खुद को स्टाइल किया जा सकता है वहीं ये हर एक बॉडी टाइप को भी सूट करते हैं. बहुत ही कम्फर्टेबल इस कॉम्बिनेशन को जहां घर में मां को पहने हुए देखा जा सकता है वहीं दूसरी ओर कॉलेज़ जाने वाली बेटी भी के भी वॉडरोब में ये मौजूद होता है. कुछ अलग अगर देखने को मिलता है तो वो है उनका पैटर्न.
बदलते फैशन में इनके डिज़ाइन और पैटर्न में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिले. पहले जहां सलवार को सिर्फ कुर्ती के साथ पेयर किया जाता था वहीं आज इन्हें ब्लाउज़, क्रॉप-टाप, टॉप जैसे अलग-अलग अपर्स के साथ पहना जा रहा है. सलवार की खास बात ये है कि इन्हें आसानी से किसी भी मौसम में कैरी किया जा सकता है.पटियाला सलवार शादी-पार्टी में स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन्स होते हैं. इनके प्लीट्स कमर से शुरू होकर पूरे नीचे ज्वाइंट्स तक होते हैं. घेर और कम्फर्ट के लिए इनमें कई सारी वैराइटी देखने को मिलती है.सलवार बिना डिज़ाइन और प्रिंट के अधूरे होते हैं और जब इन प्रिंटेड सलवार को प्लेन कमीज के साथ पहना जाता है तो ये लुक को खास बनाते हैं. प्रिंट्स और डिज़ाइन्स आउटफिट को पूरी तरह से ट्रेडिशनल टच देते हैं. ऐसे सलवार के साथ शॉर्ट कुर्तीज़ का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है. देखने में ये पूरी तरह धोती ही लगती है लेकिन जब इन्हें शॉर्ट कुर्ती के साथ पेयर किया जाता है तो इनका लुक पता चलता है. वैसे मार्केट में ये रेडीमेड अवेलेबल हैं लेकिन आप चाहे तो इन्हें अपने टेलर से बनवा भी सकती हैं. गर्मियों से लेकर सर्दियों, ऑफिस से लेकर कॉलेज, गर्ल्स से लेकर लेडीज़ और स्लिम से लेकर कर्वी हर एक पर ये जंचते हैं इनका ऊपर वाला पार्ट फ्री स्टाइल होता है और नीचे ये नैरो होते हैं. इनमें प्लीट्स भी वाला पैटर्न भी देखने को मिलता है. अफगानी सलवार में आप चाहे तो नीचे ब्रोकेड, लेस और पाइपिंग जैसे कई एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं इनका फैशन काफी पुराना लेकिन आज भी पॉपुलर है. टोन्ड लैग्स को शो करने के लिए चूड़ीदार बेस्ट होते हैं. इनमें प्लीट्स नहीं होते. इनमें भी अब प्रिंटेड और एम्ब्रॉयडरी देखने को मिल रही है.सिगरेट पैंट्स हील्स वाली जगह पर नैरो होते हैं मतलब सलवार और पैंट्स की तरह इनमें घेर नहीं होता. हाल-फिलहाल कॉलेज़ और ऑफिस में इनका ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है. कई तरह के कट्स और डिज़ाइन्स में अवेलेबल ये पैंट्स लगभग हर बॉडी टाइप को सूट करते हैं हां लंबी हाइट पर ये ज्यादा फबते हैं