बात अगर गिफ्ट की करें तो अधिकतर लोग होम डेकोरेशन से जुड़ी चीजें देते हैं और इसमें भी पेंटिंग या मूर्ति सबसे ज्यादा दी जाती है। माना जाता है कि इनसे घर के कोनों और दीवारों की खूबसूरती बढ़ाती है, वहीं घर में रहने वाले सदस्यों में भी पॉजिटीविटी रहती हैं। बात अगर मूर्ति की करें तो भगवान आदि की मूर्ति से ज्यादा लोग लाफिंग बुद्धा की मूर्ति देना पसंद करते हैं, क्योंकि इसका संबंध किस्मत से जोड़ा जाता है।
बात अगर गिफ्ट की करें तो अधिकतर लोग होम डेकोरेशन से जुड़ी चीजें देते हैं और इसमें भी पेंटिंग या मूर्ति सबसे ज्यादा दी जाती है। माना जाता है कि इनसे घर के कोनों और दीवारों की खूबसूरती बढ़ाती है, वहीं घर में रहने वाले सदस्यों में भी पॉजिटीविटी रहती हैं। बात अगर मूर्ति की करें तो भगवान आदि की मूर्ति से ज्यादा लोग लाफिंग बुद्धा की मूर्ति देना पसंद करते हैं, क्योंकि इसका संबंध किस्मत से जोड़ा जाता है।
इसका किस्मत कनेक्शन कुछ भी हो, लेकिन लाफिंग बुद्दा के बिना घर की सजावट अधूरी सी लगती है। हममें से कुछ लोग इसे जहां तहां भी रख देते हैं, जबकि घर में इसे सजाने की खास जगह होती है।
अगर आपको भी किसी ने लाफिंग बुद्धा गिफ्ट किया है तो इसे घर के मुख्य दरवाजे पर रखने की भूल न करें। इसे हमेशा जमीन से अधिक ऊचांई वाली जगह पर भी रखें।
इस मूर्ति के लिए अपने घर की ऐसी जगह चुनें जहां से लोग आसानी से इसका मुस्कुराता हुआ चेहरा देख सकें। इसका मुस्कुराता चेहरा देखने से व्यक्ति की निगेटिविटी कम होती है।
अगर आपने घर में अपना ऑफिस बना रखा है या घर से भी कभी कभार ऑफिस का काम करना पड़ता है तो इसकी छोटी मूर्ति अपनी टेबल पर जरूर रखें।