मैं तुम्हें बहुत परेशान करती हूं ना?
लड़की जब आपसे यह सवाल पूछे तो समझ जाइयेगा कि वह जानना चाहती है कि उसकी कंपनी, उसका व्यवहार और उसके साथ वक्त बिताना आपको कैसा लगता है। लिहाजा, भले ही आपकी गर्लफ्रेंड/पत्नी कुछ बातों को लेकर चिकचिक करती हैं, भले ही उनकी कोई हरकत आपको पसंद नहीं आती, तो भी साफ-साफ जवाब देने से बेहतर है कि आप उन्हें इनडाइरेक्टली इन सवालों के जवाब दें। आपका जवाब कुछ ऐसा होना चाहिए कि उन्हें अपनी कमियों का एहसास भी हो जाए और उनका दिल भी ना दुखे।
यहां हम आपको गर्लफ्रेंड ये झूठ बोलने की सलाह नहीं दे रहे। हमारा कहना बस इतना है कि हरीशचंद्र बनने के फेर में आप अपनी पार्टनर को ऐसा ना बोल दें कि उनका दिल टूट जाए। याद रखिए, लड़कियां इस बात को लेकर बेहद संजीदा रहती हैं कि उनके ब्वॉयफ्रेंड या पति उनके बारे में क्या सोचते हैं। इसलिए अपना जवाब सोच-समझकर दें।