केरल सरकार के मंत्री ने सोमवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इस साल होने वाले अंडर-17 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए लगभग तैयार है। केरल के खेल मंत्री ए.सी. मोइदिन ने पत्रकारों से आयोजन स्थल पर कहा कि स्टेडियम अंतिम तिथि के दिन तैयार है।
ये भी पढ़े: पेरिस की 2024 ओलम्पिक खेलों की दावेदारी असाधारण आईओसी
प्रीमियर लीग : लीवरपूल ने वेस्ट हाम को 4-0 से हराया
उन्होंने कहा, “चीजें उसी तरह हुईं जिस तरह हमने सोचा था और आज वो दिन है जब हमें काम खत्म करना है वो भी फीफा के प्रतिनिधिमंडल की कहने पर। हमने जो किया उससे हम खुश हैं। अगले दो दिन में हमारे पास अगली अंतिम तारिख है और हम उसके लिए तैयार रहेंगे। 30 मई तक हम कुछ काम खत्म कर देंगे। चीजें सही हैं और हमें किसी तरह की कोई चिंता नहीं है।”
फीफा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को यहां आ रहा है और वह स्टेडियम का जायजा लेगा। कोच्चि को विश्व कप के एक क्वार्टर फाइनल और ग्रुप-डी के छह मैचों की मेजबानी मिली है।
ये भी पढ़े: मुस्लिम देश की इस टीम ने BEACH हैंडबॉल विश्वकप के लिए किया क्वालीफाई
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features