भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा भारतीय कप्तान में 19 साल के खिलाड़ी के बाद मौजूदा समय में आया बदलाव बेहतरीन है.
इन पोजीशन्स में बनाइए यौन संबंध महिलाएं नहीं होंगी हैं प्रेग्नेंट
अमरीका में मुस्लिम देशों के ट्रैवल बैन फैसले में होगा बदलाव, प्रेजिडेंट ट्रंप ने दिए संकेत
वकोला में वार्षिक एनआईएलएफ के दौरान कुंबले ने कहा, ‘‘विराट कोहली, बेहतरीन. मुझे लगता है कि उसके बारे में बताने के लिए एक शब्द काफी कम है. मैंने उसे 19 साल के खिलाड़ी से विकास करते हुए देखा है जो कप्तान के रूप में (अंडर 19) विश्व कप जीतने के बाद पहली बार रायल चैलेंजर्स (बेंगलूर) से जुड़ा था, अगर आप आज का बदलाव देखें तो यह बेहतरीन है. उसके जैसा जज्बा, प्रेरणा और प्रतिबद्धता देखना बेहतरीन है.’’
टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट चटकाने वाले इस दिग्गज लेग स्पिनर ने कप्तानी क्षमता के लिए महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ भी की जिनके मार्गदर्शन में भारत ने दो विश्व कप और चैम्पियंस ट्राफी जीती.
कुंबले ने कहा, ‘‘और ऐसा ही धोनी के साथ है, रांची से आकर, किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि कोई रांची से आकर देश का नेतृत्व करेगा. और जिस तरह उसने टीम की अगुआई की, कप्तान के रूप में 10 साल, यह बेहद मुश्किल था. लेकिन 10 साल तक भारतीय कप्तान बनना ऐसी चीज थी जिसके बारे में नहीं सुना गया था और उसने जिस तरह टीम के कप्तान के रूप में समय बिताया उसे सलाम है. वह खेल का परफेक्त दूत है.’’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features