टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली के 35वें वनडे शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका को छठे वनडे में 8 विकेट से हराकर सीरीज 5-1 से अपने नाम कर ली. यह साउथ अफ्रीका में भारत की किसी भी बाईलैटरल सीरीज में सबसे शानदार जीत है.
विराट और मीडिया के बीच फिर हुआ ‘वॉर’, अब कप्तान ने कही इतनी बड़ी बात
लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 के लिए अभी भी पूरी तरह तैयार नहीं है. शास्त्री ने कहा, ‘हम तैयार नहीं हैं यह एक महान जीत है, लेकिन अगले कुछ महीनों में हमें बहुत काम करने की जरूरत है.
शास्त्री ने कहा, ‘अगले कुछ महीनों में हमें इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां भारतीय टीम 2018 आईपीएल के बाद दौरा करेगी और इंग्लैंड ही अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा- ‘इसके बाद जहां इस टीम की एक तस्वीर उभरने लग सकती है’
दरअसल, रवि शास्त्री टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त नहीं हैं. उन्होंने कहा ‘यह ऐसा क्षेत्र है जहां हमें काम करने की जरुरत है. टॉप-ऑर्डर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पांचवें, छठे और सातवें नंबर के बल्लेबाजी क्रम को काम करना होगा.’
आपको बता दें कि सेंचुरियन वनडे में भी टीम इंडिया ने अफ्रीका को पीटकर वहां अब तक की सबसे बेहतरीन सीरीज जीत दर्ज की है. विराट ने सेंचुरियन वनडे में अपने वनडे करियर का 35वां शतक (नाबाद 129 रन) जमाने के साथ ही छह वनडे मैचों की सीरीज में कुल 558 रन ठोके.
इसके साथ ही वह किसी द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2013-14 में 491 रन (6 मैचों में) बनाए थे.